आज़मगढ़। जिले के रानी की सराय  थाना के कमिश्नर आवास से चंद कदम की दूरी पर 28 मार्च को स्थित पेट्रोल पंप के पास मारपीट और फायरिंग की घटना हुई थी। इस मामले में रानी की सराय थाने की पुलिस ने सोमवार को दो आरोपियों को मझगावा हाईवे पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी राहुल सिधारी थाना क्षेत्र के सुंदरनगर कॉलोनी और प्रियांशु तहबरपुर थाना क्षेत्र के बसही जरमजेपुर गांव का निवासी है। बाकी के अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है।
उक्त मामला 28 मार्च की रात 8.30 से 9.00 बजे के बीच का है, जब रानी की सराय थाना क्षेत्र के कोठिया गांव निवासी ग्राम प्रहरी कुलदीप ने थाने में शिकायत दर्ज की थी। कुलदीप ने बताया कि वह बेलइसा से अपने गांव की ओर जा रहे थे, तभी कमिश्नर व डीआईजी के आवास के सामने दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर हिंसक झड़प हो रही थी। पहले पक्ष में दीपक यादव, अनमोल सोनकर, जिगेंद्र, राहुल, प्रिंयाशु, बाबा सहित 10-15 अज्ञात लोग शामिल थे, जबकि दूसरे पक्ष में साहब लाल यादव, अमन यादव, अमित यादव, धर्मेंद्र यादव, एक अज्ञात वाहन चालक सहित 15-20 लोग थे। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पत्थरबाजी, लाठी-डंडों से हमला, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी। इसके साथ ही तमंचा से फायरिंग भी की जिससे कुलदीप भयभीत हो गए।

इस घटना के आधार पर पुलिस ने थाने में मुकदमा पंजीकृत किया। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी इस मामले में वांछित थे और उनकी गिरफ्तारी के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।