
गोरखपुर। शादी के मंडप में मंगलसूत्र न लाने की बात सुनते ही लड़की पक्ष भड़क गया, जिससे शादी का माहौल देखते ही देखते हंगामे में बदल गया। नाराज परिजनों ने शादी तोड़ने का ऐलान कर दिया और विरोध बढ़ने पर दूल्हा समेत चार लोगों को बंधक बना लिया। इसके बाद पुलिस को बुलाकर सभी को उनके हवाले कर दिया।बारात बलरामपुर जिले से गुलरिहा क्षेत्र में आयी थी।गुलरिहा थाना पुलिस ने शनिवार को दूल्हा समेत चार लोगों का शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया।
गुलरिहा क्षेत्र में रहने वाली 19 वर्षीय युवती की शादी बलरामपुर के महराजगंज स्थित सर्रा गांव के रहने वाले बडकन वर्मा से तय हुई थी। शुक्रवार की रात जब बारात धूमधाम से पहुंची, तो सबकुछ सामान्य था, लेकिन फेरों के बाद जब दूल्हे को मंगलसूत्र निकालने को कहा गया, तो उसने यह कहकर इनकार कर दिया कि हमारे यहां यह रिवाज नहीं है।
बस, फिर क्या था। यह सुनते ही लड़की पक्ष के लोग नाराज हो गए। घरवालों को शक हुआ कि उनके साथ धोखा हुआ है। पूछताछ में पता चला कि दूल्हे दूसरी जाति का है जिसके बारे में अगुवा ने नहीं बताया था। लड़की के स्वजन ने शादी तोड़ने के साथ ही दूल्हा व उसके स्वजन को बंधक बना लिया।
इसी दौरान शादी तय कराने वाली दोनों महिलाएं मौके से फरार हो गईं। हंगामे की सूचना मिलने पर गुलरिहा थाना पुलिस दूल्हा समेत चार लोगों को थाने ले आयी। शनिवार की सुबह थाने पहुंचे लड़की पक्ष के लोग हिरासत में लिए गए युवक व उसके स्वजन से शादी में खर्च हुए चार लाख रुपये मांगने लगे।
सीओ गोरखनाथ रवि कुमार सिंह ने बताया कि हिरासत में लिए गए बडकन वर्मा (दूल्हा), छोटू वर्मा, फूनकहे और गप्पू वर्मा का शांतिभंग की आशंका में चालान किया गया है।इस मामले में अभी तक किसी ने तहरीर नहीं दी है।
शांति भंग में ग्राम प्रधान का चालान
चौरीचौरा थाना क्षेत्र के ग्राम टेल्हनापार में शुक्रवार की शाम इंटर लाकिंग सड़क के निर्माण के दौरान ग्राम प्रधान जितेन्द्र कुमार से गांव की कुछ महिलाओं का विवाद हो गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाकर शनिवार को पुलिस को सूचना दी। गांव की एक महिला ने ग्राम प्रधान पर गंभीर आरोप लगाए। पुलिस ने ग्राम प्रधान का शांति भंग की आशंका में चालान करके उपजिलाधिकारी न्यायालय भेज दिया। पुलिस का कहना कि दोनों पक्षों के आरोपों की जांच की जा रही है।