रिपोर्ट: अरुण यादव

आजमगढ़। जिले के मुबारकपुर थाना की पुलिस ने अंतर्जनपदीय शातिर एटीएम बदल कर धोखाधड़ी करने के आरोपी को तमंचा-कारतूस के साथ पकड़ा है। सराय मुबारकपुर निवासी गुलाब कुमार रोडवेज के पास एटीएम पर गए थे। जालसाल ने एटीएम बदल कर 95 हजार रुपये निकाल दिया था। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। उप निरीक्षक मुरारी मिश्र ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर जामियाबाद मोड से आरोपी शंकर कुमार निवासी मेहरावा थाना सराय ख्वाजा जनपद जौनपुर को पकड़ा गया। उसके पास से 25 एटीएम कार्ड, तमंचा कारतूस और 5200 रुपये नकदी बरामद हुए। उसके विरूद्ध 11 मुकदमें दर्ज हैं।