प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज पहुंचकर संगम में डुबकी लगाई है। पीएम मोदी, सीएम योगी के साथ नाव के लिए संगम तक पहुंचे और फिर उन्होंने संगम में डुबकी लगाई।

इस दौरान प्रधानमंत्री भगवा रंग के कपड़े पहन रखे थे, गले में रुद्राक्ष की माला थी। मंत्र पढ़ते हुए पीएम मोदी ने अकेले ही संगम में डुबकी लगाई। डुबकी लगाने के बाद प्रधानमंत्री मंत्रो का जाप भी किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान से बमरौली एयरपोर्ट पहुंछे थे। जहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, CM योगी, दोनों डिप्टी सीएम ने उका स्वागत किया। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो घंटे तक प्रयागराज में रहने वाले हैं।

संगम में स्नान करने के बाद त्रिवेणी संगम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरती की।

महाकुंभ 2025 पौष पूर्णिमा 13 जनवरी को शुरू हुआ था, इसमें करोड़ों श्रद्धालु शामिल होने के पहुंचे। यह 26 फरवरी को महाशिवरात्रि तक चलेगा। उत्तर प्रदेश सरकार के आंकड़ों की मानें तो अब तक 38 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं।